हजारीबाग: बड़ी सी गाड़ी हो…सामने बोर्ड पर लिखा विधायक हो तो फिर गर्मी खुद ब खुद दिखने लगती है। ऐसा ही नजारा हजारीबाग के बरही में दिखा, जहां टोल नाके के बैरिकेट को खोलने में टोलकर्मी ने थोड़ी देर क्या कर दी, तमतमाये विधायक जी ने गाड़ी से उतरकर सीधे तमाचा ही जड़ दिया। मामला बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला से जुड़ा है। घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि टोल कर्मी किसी बात पर बहस कर रहा है। उसी दौरान MLA उमाशंकर अकेला केबिन में आते हैं और उसे थप्पड़ लगा देते हैं। इसके बाद सुरक्षाकर्मी आकर बीच बचाव करता है।

यहां देखे विडियो ….

मामला विधायक से जुड़ा है, लिहाजा कोई डर से शिकायत भी दर्ज नहीं करा पाया है। घटना हजारीबाग के नगवां टोल प्लाजा की है। विधायक बरही से रांची जा रहे थे। टोल प्लाजा पर वीआईपी की एंट्री के लिए बना अलग लेन बंद था। बैरिकेडिंग खोलने में वक्त लगा, जिस पर विधायक नाराज हो गए। इसकी वजह से बहस शुरू हुई। फिर क्या था विधायक के बॉडीगार्ड इस मामले में टोलकर्मी से उलझ गए। विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। इसमें उमाशंकर अकेला ने टोल कर्मी अजय यादव को तमाचा जड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक जिस टोलकर्मी से उमाशंकर यादव की बहस हुई उसका नाम अजय यादव बताया जा रहा है, जो पदमा के नावाडीह का रहनेवाला है। हालांकि किसी ने मामले में शिकायत नहीं की है, विधायक की दलील है कि टोल कर्मी ने उनके साथ बदतमीजी करने लगा। उमाशंकर अकेला ने कहा कि वह बरही से रांची जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी टोल प्लाजा गेट के पास पहुंची और टोल कर्मी आकर बहस करने लगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...