रांची । विधायक अंबा प्रसाद की मां और पूर्व विधायक निर्मला कुमारी को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गई। मकर संक्रांति से पूर्व इस खुशी को पाकर विधायक अंबा प्रसाद का परिवार काफी खुश दिखे। काफी वर्ष बाद अंबा प्रसाद का पूरा परिवार एकजुट दिखाई दे रहा था। जिसमें मां बाप, बेटा बेटी सभी साथ-साथ थे। बड़कागांव की पूर्व विधायक निर्मला देवी को हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद होटवार जेल से रिहा कर दिया गया। रिहा होने से पूर्व होटवार जेल गेट पर पूर्व विधायक योगेंद्र साव ,विधायक अंबा प्रसाद, पुत्र अंकित राज, छोटी पुत्री अनुप्रिया समेत परिजनों ने होटवार जेल पहुंचकर निर्मला देवी का स्वागत और अभिनंदन किया।

जेल जाने कि क्या थी वजह

एनटीपीसी के खिलाफ स्थित बड़कागांव स्थित चिरुडीह में 29 सितंबर 2016 को आंदोलन में हुई गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक निर्मला देवी को रांची एमपी एमएलए की कोर्ट ने सजा सुनाई थी। झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए विगत दिनों बेल दिया था एवं कोर्ट ने निचली अदालत में बेल बांड भरने के बाद रिहा करने का निर्देश दिया था।

बीजेपी ने साजिश के तहत फंसाया – योगेंद्र साव, निर्मला देवी

जेल से निकलने पर पूर्व विधायक निर्मला देवी ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा था। पूर्व की बीजेपी सरकार एवं कंपनी के अधिकारियों ने साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाने का काम किया। वहीं योगेंद्र साव ने कहा कि बड़कागांव बासी हमारे परिवार है और उनके लिए कुछ भी करना पड़े तो मेरा परिवार कभी पीछे नहीं हटेगा। निर्मला देवी जैसी एक साधारण महिला को भी कंपनी एवं पूर्व की भाजपा सरकार की मिलीभगत से जेल की सजा दिलाई। बड़कागांव वासियों की आवाज को कुचलने का प्रयास किया गया।

विधायक अंबा प्रसाद ने जाहिर की खुशी

विधायक अंबा प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी फिलहाल पूरा परिवार एक साथ रांची में है और हजारीबाग और बड़कागांव भी जल्द पहुंचेंगे। खुशी जाहिर करते हुए कहा की इससे बड़ी खुशी मकर संक्रांति और लोहड़ी के पर्व पर नहीं हो सकती। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वासियों के हक एवं अधिकार की लड़ाई में मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं माता पूर्व विधायक निर्मला देवी बगैर अपनी एवं परिवार की परवाह किए हुए क्षेत्रवासियों के लिए जेल गए। कई वर्षों तक जेल में रहने के वावजूद भी हमारा मनोबल ऊंचा है और क्षेत्रवासियों की अधिकार, हक और न्याय के लिए हमारा परिवार हमेशा आगे रहेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...