पंचायत भवन में छत्तीसगढ़ी महिला एवं पुरुषों का बैठक संपन्न, शिविर व छत्तीसगढ़ी मेला आयोजन का लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़: आज वागवेड़ा शितला मंदिर के समीप पंचायत भवन के प्रगाण मे छत्तीसगढ़ी महिलाओं एवम पुरुषों का एक बैठक हुआ। बैठक में सर्व सहमति से 8 जनवरी को बागवेडा पंचायत भवन के प्रागण मे शिविर सह छतिसगढी मिलन मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में श्री बिसाहू, श्रीमान सिंह, शारदा देवी, शेखर साहु, नंदनी साहु बिनोद यादव, निर्मल सिंह, पूरन वर्मा, काजल देवी हरे राम साहू एवं अन्य महिलाओं की उपस्थिति मे हुआ। श्रीमति निर्मला सिंह, काजल देवी, हरेराम साहु एवं अन्य महिलाओं की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ। निर्मला साहू, शेखर साहू, नंदनी साहू छत्तीसगढ़ी भाई बहनों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Articles