राँची । झारखण्ड राज्य सहायक अध्यापक महासंघ राज्य इकाई की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख की अध्यक्षता में दादा – दादी पार्क मोरहाबादी मैंदान राँची में सम्पन्न हुआ, बैठक में मुख्य रूप से राज्य संयोजक बिनोद तिवारी , कार्यकारी अध्यक्ष विकास संचालन महासचिव सुमन कुमार एवं पुष्पकांत चौधरी ने किया ।

बिहार में सरकार और अधिकारी योजना बनाते है,कि वर्षो से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को बिना परीक्षा के कैसे वेतनमान देते हुए राज्य कर्मी का दर्जा दे, झारखंड मे सरकार और अधिकारी योजना बनाते है कि षड्यंत्र कर 22 वर्षो से कार्यरत सहायक अध्यापको को आकलन परीक्षा मे फेल करवाकर समाज मे बईज्जत करायें ।जैक ने सहायक अध्यापकों के दक्षता अधारित आकलन परीक्षा को जेटेट से बढ़कर सुपर टेट की तरह लेने से सहायक अध्यापकों के साथ-साथ सरकार की भी छवि धूमिल की है ।

बैंठक का मुख्य निर्णय–

1- सिलेबस एवं माड्यूल प्रश्न जारी ना कर एवं आकलन परीक्षा मे प्रश्न पत्र प्रतियोगिता परीक्षा के उच्च स्तर पदाधिकारीयों के द्वारा षड़यंत्र किया गया है, नियमावाली मे संशोधन कर आकलन परीक्षा में उत्तीर्णता अंक को आरक्षित कोटि मे 33% एवं अनारक्षित वर्ग को 35% किया जाएं ।

2- राज्य के लापरवाह पदाधिकारीयों के कारण 5000 सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा वंचित हो गए, आकलन परीक्षा यथाशीघ्र आयोजित किया जाए।

3- आकलन परीक्षा को सुपर टेट के समान्तर लिया गया है, अतः आकलन एवं सीटेट को जेटेट के समतुल्य निर्धारण किया जाएं।

4- दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो के साथ तय समझौते एवं झारखंड सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली के विभिन्न प्रस्ताव को अक्षरश: लागू किया जाएं।

 सरकार उपरोक्त समस्याओ का समाधान यथाशीघ्र किया जाएं,  संगठन 13 अगस्त को राज्य के सभी जिलो मे बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तैयार करेगी। 

बैठक में राज्य कोषाध्यक्ष वेथनाथ महतो,नीरज कुमार, राज्य संरक्षक सुशील झा, अरुण झा, अजीत सिंह, पप्पू सिंह, शमशेर आलम, चंदन कुमार ,नागेंद्र कुमार, संजय पाठक, बिंदेश्वर यादव कमल राज पिंकी सिंह, फिरोज अहमद , मोतिउर रहमान, युधिष्ठिर ,छोटन प्रसाद राम, युधिर मंडल दिलशाद अहमद, मुख्तार अंसारी, दिलशाद अंसारी, सुरेंद्र भंडारी ,नसीम अहमद ,प्रदीप मोदक ,वीरेंद्र शर्मा, राजीव लोचन, मिश्रा किशोर यादव ,भीम प्रसाद यादव समेत 22 जिला के प्रतिनिधि उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...