मुजफ्फरपुर। मैनेजर ही निकला 38 लाख के लूट का मास्टरमाइंड। पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी में हुए लूट का खुलासा कर दियाहै। पुलिस ने लूटे गये 38 लाख में से 30 लाख रुपये बरामद भी कर दिये हैं। वहीं लूट के मास्टरमांइड फाइनेंस कंपनी के यूनिट मैनेजर और बीसीएम (ब्रांच क्रेडिट मैनेजर) को गिरफ्तार कर लिया है। लूट में शामिल बीसीएम का चचेरा भाई फरार है।

दरअसल जिले के अहियापुर थाने के शहबाजपुर स्थित फाइनेंस कंपनी में 6 दिसंबर को 38 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया था। पुलिस टीम को जांच के दौरान कई बिंदुओं पर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने यूनिट मैनेजर इरफान अली से कड़ाई से पूछताछ की, तो घटना की सच्चाई सामने आ गयी। इधर, घटना में प्रयुक्त हथियार और चाकू को भी जब्त कर लिया गया है। लूटी गई राशि में से 30 लाख 23 हजार 270 रुपया बरामद कर लिया गया है।

दरअसल इरफान के साथ ब्रांच क्रेडिट मैनेजर किशन गुप्ता भी लूट का साझीदार था। घटना के दो दिन पहले किशन ने दो नया सिम निकाला था, एक सिम अपने पास रखा। वहीं दूसरा सिम अपने चचेरे भाई को दे दिया था। रात को घटना को अंजाम देने के लिए इरफान और किशन का चचेरा भाई ब्रांच पहुंचे थे। किशन गुप्ता पहले से बैंक में मौजूद था। सभी ने मिलकर रात में फाइनेंस कंपनी के 37 लाख 90 हजार रुपए लूट लिए। और सुबह सुबह अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करा दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...