बोकारो: झारखंड में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। ड्राइवर की समझदारी की वजह यह हादसा टला। नयी दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को भोजूडीह रेलवे स्टेशन के संथालडीह रेलवे क्रॉसिंग में ट्रैक्टर से टकरा गयी। चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया अगर गाड़ी रफ्तार में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सही पर लग लगे ब्रेक की वजह से हादसा टल गया। ट्रैक्टर की ट्रौली ट्रेन की बोगी में फंस गयी । 45 मिनट तक राजधानी यही ठहरी रही। ट्रौली को हटाने के बाद ट्रेन यहां से रवाना हुई।

इस दुर्घटना के बाद रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फाटक पर तैनात गेट मेन को निलंबित कर दिया। घटना मंगलवार को दिन के करीब 4.45 में हुई। बताया जा रहा है कि फाटक पर तैनात व्यक्ति ने लापरवाही दिखाई। इस लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन के आने की सूचना के बाद भी फाटक गिराने में देरी की गयी। जबतक फाटक गिराया जाता तबतक ट्रैक्टर पहुंच गया। दूसरी तरफ से ट्रेन भी आ गई। ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला और ट्रैक्टर पटरी पर खड़ी रही।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...