गिरिडीह : अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। कोयला खदान में दबने से एक युवक की मौत हो गयी । घटना सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपेन कास्ट माइंस की है।

सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपेन कास्ट से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जाती है.घटना के फौरन बाद कोयला चोर और माफिया सक्रिय हुए और शव को मृतक के घर ले जाया गया. फिर चंद घंटे में शव को दफना दिया गया.  इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है।

तीन फीट का गड्ढ़ा कर निकाला जा रहा है कोयला

 बंद पड़े ओपेनकास्ट माइंस के पास तीन-तीन फीट के कई खंता (कोयला निकालने के लिए बनाया गया छोट्टा गड्ढा) संचालित होते है. इसी खंता से कोयले को निकालकर जगह-जगह डंप किया जाता है. रात में बैलगाड़ी और बाइक पर लादकर कोयला भेजा जाता है. सोमवार रात भी इसी तरह का खेल चल रहा था. कोयला खनन के क्रम में युवक जमीन पर ही सो गया था. बताया जाता है कि माइंस के पास वह जिस जमीन पर सोया था, उसके ठीक नीचे तीन फीट का खंता संचालित था. अचानक वहां धंसान हो गया और युवक जमीन में समा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और शव को निकाल कर लोग फरार हो गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...