LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा: जानें आज कितने बढ़ गए रेट

LPG Price Hike: पांच राज्यों में चुनाव खत्म खत्म होते ही एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। आज यानी एक दिसंबर 2023 से दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी सहलेंडर के रेट बढ़ गए हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सिलेंडर 1819 रुपये का होग गया है तो मध्यप्रदेश के भोपाल में 1804.5 रुपये का। तेलंगाना के हैदराबाद में 19 किलो वाले सिलेंडर का रेट आज से 2024.5 रुपये हो गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी यह 2004 रुपये का हो गया है।

महंगाई का यह झटका केवल कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को लगा है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है।

आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता म यह 1885.50 की जगह 1908.00 में मिलेगा। जबकि मुंबई में 1728.00 की जगह 1749 रुपये में। चेन्नई में अब यह 1942.00 के बजाय 1968.50 रुपये का पड़ेगा।

इस बार भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत है। आज इस प्रकार के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं। दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। चेन्नई में आज यानी 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

....तो इन पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, एसपी ने जिले में ट्रैफिक नियम को लेकर किया बड़ा फैसला, जानें क्या

Related Articles

close