LPG सिलिंडर ने होली से पहले दिया तगड़ा झटका : जानें अब कितने में मिलेगी आपकी रसोई गैस

नई दिल्ली LPG Price । होली से पहले रसोई गैस ने तगड़ा झटका दे दिया। आज 1 मार्च से रसोई गैस की कीमत में कंपनी ने वृद्धि कर दी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है। बता दें 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे। जबकि, कॉमर्शियल सिलेंडर के के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ गए हैं।

28 फरवरी को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर के 1 मार्च के रेट

14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में बिकेगा। कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में मिलेगा।

Related Articles

close