रांची : नगड़ी थाना की पुलिस ने विमल महतो हत्याकांड में कल्लू उर्फ सूरज कुमार सोनी के बजाय दूसरे सूरज कुमार सोनी को जेल भेज दिया है. पीड़ित सूरज की मां मीरा देवी (पति-स्व महेश सोनी) ने शुक्रवार को सीआइडी मुख्यालय के पास शिकायत की है. इसके आधार पर सीआइडी जांच शुरू कर दी गई है।

दरअसल, पिछले दिनों आरोपी की मां गुहार के बाद सीआईडी एक्शन में आई है. मां का आरोप था कि पुलिस हत्यारे सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के बजाय हमनाम बेटे सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दी है।

क्या है मामला

मीरा देवी के आवेदन के अनुसार 9 सितंबर 2021 को रांची के नगड़ी में बिरसा महतो के यहां तीज पूजा का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में विमल और सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू के बीच विवाद हो गया था. अगले दिन विमल महतो की हत्या की खबर आई. विमल की लाश पिस्का रेलवे स्टेशन के पास मिला था. मृतक के भाई बरजू ने तब सूरज और प्रिंस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसमें सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू का नाम सामने आया था. मां के अनुसार इसमें नगड़ी पुलिस ने 12 सितंबर 2021 को आरोपी को गिरफ्तार नहीं करके उसके हमनाम बेटे सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार कर ली।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...