गाजीपुर। नेपाल में रविवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया, जिसमें करीब 68 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच भारतीय भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और वाराणसी जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, संजय जायसवाल, अभिषेक कुशवाहा और अनिल राजभर के रूप में हुई है. मृतक गाजीपुर जिले के सिपाह, धरवा और अलावलपुर गांव के रहने वाले थे. ये सभी बीते 13 जनवरी को नेपाल घूमने गए हुए थे और उनमें से एक ने प्लेन क्रैश से ठीक पहले विमान के अंदर से वीडियो बनाया था।

यहां देखे विडियो ….

दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांचों भारतीयों अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) में सोनू जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था. इन पांचों भारतीयों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे. दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिला निवासी अजय कुमार शाह ने बताया, “विमान में सवार चार भारतीय झीलों के शहर पोखरा में पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने की योजना बना रहे थे। ”

नेपाल में रविवार सुबह हुए विमान हादसे में जिन पांच भारतीय नागरिकों के मारे जाने की आशंका है, उनमें से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइंडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे. यति एअरलाइन का एक विमान रविवार सुबह मध्य नेपाल के पोखरा शहर में हाल में शुरू हुए हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में पांच भारतीयों सहित 72 लोग सवार थे।

पैराग्लाइंडिंग करने गए थे पोखरा
विमान हादसे में गाजीपुर के जिन 5 लोगों की जान गई है. उनमें से चार पर्यटन केंद्र पोखरा में पैराग्लाइंडिंग गतिविधियों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे. एक स्थानीय नागरिक ने यह जानकारी दी है. यति एअरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार पांचों भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है. इनमें से सोनू जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था. इन पांचों भारतीयों में से चार शुक्रवार को ही भारत से काठमांडू पहुंचे थे।

विमान में सवार सभी लोगों की गई जान
बता दें कि नेपाल का एक यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कुल 72 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिक भी सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार विमान में सवार सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है. इसमें से पांच लोग यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले थे.

सेती नदी के तट पर विमान हुआ दुर्घटाग्रस्त
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने बताया कि यति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...