नयी दिल्ली: झारखंड की शिप्रा समेत देश भर के 46 शिक्षकों का आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पाने वाली में झारखंड की शिप्रा भी शामिल है। वहीं बिहार के दो शिक्षक सौरभ सुमन और निशि कुमारी को भी राष्ट्रीय पुरस्कार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, 2022 के विजेताओं से मिलेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बयान जारी कर दी। बता दें कि इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर से 45 शिक्षकों का चयन किया गया है।

यहां देखे वीडियो…

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से मिलेंगे PM

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जारी बयान में कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 के विजेताओं के साथ 5 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास पर मुलाकात करेंगे।

इस साल 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में सेवा दे रहे मेधावी शिक्षकों को सार्वजनिक मान्यता प्रदान करता है. इस साल पुरस्कार के लिए देशभर से 46 शिक्षकों का चयन हुआ है. इनका चयन तीन चरण की एक कठोर और पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है।

राष्ट्रपति से अवार्ड लेते झारखण्ड की शिप्रा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...