बर्खास्त जज की गाड़ी से शराब की तस्करी….पुलिस ने पकड़ा, तो रच दी कार लूट की झूठी कहानी… पढ़िये क्या है बिहार-झारखंड का ये पूरा मामला

दुमका/बौसी। बर्खास्त एसीजेएम शंभू नाथ साह की कार से शराब तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। बिहार के बांका जिले के बौंसी थाने की पुलिस ने 11 सितंबर को 15 पेटी शराब के साथ उनकी कार को जब्त किया था। इस दौरान चालक और उसका सहयोगी भाग निकला। चालक ने अपने को पाक साफ साबित करने के लिए रविवार की रात शिकारीपाड़ा थाने में कार लूट की झूठी शिकायत की तो सारा सच सामने आ गया।
बर्खास्त जज की कार लूट ले जाने का झूठा केस करने के आरोप में शिकारीपाड़ा पुलिस ने दुमका शहर के शिवपहाड़ मुहल्ले के दो युवकों संतोष कुमार दास एवं नितेश कुमार दास को गिरफ्तार लिया है। सोमवार की शाम में शिकारीपाड़ा के हरिपुर पुल के पास बोल्डर लगाकर रिटायर जज की कार एवं मोबाइल लूट लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। जब कार लूट की जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि जिस कार की लूट लिए जाने की केस दर्ज करायी गई है, वह कार सोमवार की सुबह में ही बिहार राज्य के बांका जिला अन्तर्गत बौंसी थाना की पुलिस ने जब्त की है।
पूर्व जज की कार से बौंसी थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया था। अवैध रुप से विदेशी शराब को भागलपुर ले जाया जा रहा था। अवैध शराब के साथ एक युवक सुनील कुमार साह उर्फ सुशील कुमार की गिरफ्तारी हुई है। उक्त युवक दुमका शहर के रसिकपुर का रहने वाला है। बर्खास्त जज की अवैध रुप से शराब ट्रांसपोर्ट करने में संलिप्तता है कि नहीं,इसकी जांच चल रही है।
पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर को बौंसी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि दुमका से एक कार में शराब की 15 पेटी बिहार जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू की। सिविल जज दुमका की नेम प्लेट लगी कार को रोका तो दो लोग भाग निकले। तीसरे को पुलिस ने भागने से पहले धर दबोचा। पूछताछ में उक्त युवक ने स्वीकार किया कि वे लोग शराब तस्करी के लिए जज की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे। उसने भागने वाले दोनों युवकों का नाम भी बताया।