धनबाद (गोविंदपुर) । ना खाता, ना बही, जो प्रभारी कहे वही सही! मनमर्जी के लिए पूरे झारखंड में कुख्यात हो चुका गोबिंदपुर स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर सुर्खियों में है। मनमर्जी तरीके से नियमों को ताक पर रखकर फैसला लेने वाले गोबिंदपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर पूछा है, कि आखिर एक एएनएम पर क्यों और किस आधार पर मेहरबानी दिखाते हुए मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है।

दरअसल गोबिंदपुर स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों राजनीति का अड्डा बना हुआ है। धनबाद जिले के सबसे महत्वपूर्ण ब्लाक गोबिंदपुर का ये स्वास्थ्य केंद्र आये दिन विवादों में घिरा रहता है। कभी यहां एएनएम की मनमर्जी से गर्भवती जमीन पर बच्चा जनने को मजबूर होती है, तो कभी डिलेवरी के एवज में पैसे वसूली के रैकेट का यहां खुलासा होता है।

कहा जाता है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में एक निचले श्रेणी के कर्मचारी की यहां खूब चलती है। स्वास्थ्य केंद्र में कई उलटे-सीधे कामों में उनकी ही संलिप्तता रहती है। फिलहाल जो नया मामला है, वो है मनमर्जी तरीके से एक एएनएम को MTC के चार्ज देने का। दरअसल MTC में गोबिंदपुर का स्वास्थ्य केंद्र सबसे फिसड्डी रहा है। वजह है योग्य ANM को दरकिनार कर वैसे ANM को MTC का प्रभार देना, जिनकी कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है। उसके वावजूद उस ANM को MTC से हटाया नहीं जा रहा है।

यहां देखें पत्र 👇👇

MTC में खराब स्थिति की जब समीक्षा हुआ, तो इस बात का खुलासा हुआ कि, गोबिंदपुर के असना स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थ एक ANM उर्मिला कुमारी को मनमर्जी तरीके से गोबिंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर ले आया गया। जबकि इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से ना इजाजत ली गयी और ना ही नियम निर्देश का पालन किया गया। हद तो तब और हो गयी, जब स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कई ANM को दरकिनार कर प्रतिनियुक्ति पर लायी गयी ANM उर्मिला कुमारी को MTC जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गयी।

अब सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबिंदपुर के प्रभारी से पूछा है कि ANM उर्मिला कुमारी गोबिंदपुर मुख्यालय में कब से प्रतिनियुक्ति पर है। उनका पदस्थापन स्थल कहां है? उनके पास MTC के प्रभार कब से हैं। उन्हें स्वास्थ्य उपकेंद्र असना से गोबिंदपुर मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति किस आदेश के आधार पर किया गया है। यही नहीं प्रभारी से ये भी जवाब मांगा गया है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र असना लंबे समय सं बंद है, उसे खोलने के लिए विभाग ने क्या कार्रवाई की है।

मालूम हो की स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा ये निर्देश भी जारी गए हैं की अनुबंध कर्मी को उसके पदस्थापन स्थल पर ही काम लिया जाय। उसके वावजूद इस तरह की मनमर्जी समझ से परे है। जबकि असना स्वास्थ्य केंद्र को HWC बनाया गया है पर वहां की CHO को दूसरे जगह प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में भी कागज मांगे गये हैं। प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि तुरंत स्वास्थ्य उपकेंद्र असना को शुरू करने की दिशा में काम किया जाये। अगर शुरू नहीं हो पाता है तो उसकी भी जानकारी मांगी गयी है, ताकि संबंधित स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...