IPS की सड़क हादसे में गयी जान, कार का टायर हुआ ब्लास्ट, DIG रैंक के अफसर की मौके पर गयी जान
IPS officer lost his life in a road accident, car tyre exploded, DIG rank officer died on the spot

IPS Road Accident : IPS की सड़क दुर्घटना में जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब उनकी कार का टायर फट गया। घटना में आईपीएस सुधाकर पठारे की जान चली गयी। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन के डीसीपी डॉक्टर सुधाकर पठारे की कार का टायर ब्लास्ट हो गया। ये कार एक्सीडेंट हैदराबाद में हुआ है।
सुधाकर पठारे ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए थे। वह 2011 बैच के IPS अधिकारी थे। एसपी नगर कुरनूल वैभव गायकवाड़ (IPS) ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सुधाकर पठारे आईपीएस 2011 (डिप्टी एसपी भर्ती) और उनके सह-भाई भागवत खोडके की आज तेलंगाना के श्रीशैलम नगर कुरनूल के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दुखद खबर है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन्हें शक्ति प्रदान करें।
जानकारी के अनुसार, सुधाकर पठारे और उनके रिश्तेदार भागवत खोडके श्रीशैलम में दर्शन के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। जब वे घाट क्षेत्र में पहुंचे, तो उनकी इनोवा कार और एक पिकेट डिपो की आरटीसी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण दोनों वाहनों में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुधाकर पठारे को सिर में चोट आई, जबकि उनके रिश्तेदार भागवत को पैर में और कुछ अंदरूनी चोटें आईं। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मृत्यु हो गई। दोनों को कल्वाकुर्ती सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की पुष्टि की।
दिसंबर 2024 में भी हुई थी मौत
आपको याद होगा, इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था। जहां कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती के लिए कार्यभार संभालने जा रहे एक IPS अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन (26) मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फटने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया।पुलिस ने बताया था कि हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे।