रांची। त्योहारों में पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। गुरुवार को त्योहारों के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर गृह सचिव अविनाश कुमार ने समीक्षा बैठक ली। इस दौरान डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। त्योहार के मौके पर लगने वाली पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के मद्देनजर पुलिस विभाग में पदाधिकारियों-जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

बैठक में दुर्गापूजा के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम का निर्देश दिया गया। दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ-साथ ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिये गये हैं। अनहोनी से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के दमकल को नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा।वहीं बम निरोधक दस्ता, गृह रक्षक व प्रशिक्षु जवानों को भी पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था में लगाया जाएगा।

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के उपायुक्तों, एसएसपी-एसपी के साथ बैठक करेंगे। वे त्योहारी सीजन में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने से लेकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पर अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे। जिलों की आवश्यकताओं से अवगत होंगे ताकि उसे दूर करने की दिशा में पहल की जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...