पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल हो गया है ऑपरेशन के लिए बेटी रोहिणी ने किडनी दान की है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सिंगापुर में इलाज करा रहे हैं पिता के सफल ऑपरेशन की जानकारी बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी है पूरा परिवार सिंगापुर के अस्पताल में मौजूद है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि पापा कार्ड किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं आपके प्रार्थना और दुआओं के लिए साधुवाद।

बता दें कि रविवार को ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें देर रात अस्पताल में भर्ती किया गया। रोहिणी ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है। लालू यादव को अस्पताल में पहले ही शिफ्ट कर दिया गया था। रोहिणी की किडनी अभी 90 से 95% तक काम कर रही है। वहीं लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी 28% ही काम कर रही है। ट्रांसप्लांट के बाद यह लगभग 70% काम करने लगेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...