मंदसौर/प्रतापगढ़। लेडी कांस्टेबल की करतूत ने पुलिस के होश उड़ा दिये। लेडी कांस्टेबल का संबंध और तस्करों और अपराधियों से मिला है। SP ने जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। मामला राजस्थान के प्रतापगढ़ का है। आरोप है कि राजस्थान पुलिस की यह कांस्टेबल एमपी के मंदसौर में जाकर कुख्यात तस्कर एवं शातिर अपराधी से मुलाकात की थी। सूचना मिलने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार तस्कर से संबंध रखने के आरोप में सस्पेंड की गई राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल का नाम जयंता बानो है। वह प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में तैनात थी। जयंता बानो ने हाल ही में ड्यूटी के दौरान मंदसौर जाकर एक कुख्यात तस्कर एवं अपराधी जैद से मुलाकात की थी। जैद के खिलाफ तस्करी और हत्या समेत 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल ब्राउन शुगर तस्करी के मामले में मंदसौर पुलिस की कस्टडी में है।

प्रतापगढ़ की रिजर्व पुलिस लाइन में लंबे अरसे से तैनात महिला कांस्टेबल जयंता बानो बदमाशों के संपर्क में रहती है। इसकी शिकायतें एसपी अमित कुमार को लगातर मिल रही थीं। एसपी के निर्देशन में कई बार इस महिला कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ने के प्रयास भी किए गए, लेकिन सफलता नही मिली। शातिर दिमाग महिला कांस्टेबल अपराधियों से मेल मुलाकात के कोई भी सबूत नहीं छोड़ रही थी। एसपी ने इस मामले को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और मुखबिरों का जाल बिछाते हुए इसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाने लगी।

महिला कांस्टेबल जयंता बानो कई कुख्यात बदमाशों के संपर्क में थी। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात यह महिला कांस्टेबल जेद नामक कुख्यात बदमाश के संपर्क में है। महिला कांस्टेबल जयंता बानो 12 अक्टूबर को एक वकील के साथ ड्यूटी समय में ही रिजर्व पुलिस लाइन छोड़कर मंदसौर थाने में पहुंच गई। यहां पर उसने जेद के साथ मुलाकात की। अगले दिन फिर 13 अक्टूबर को यह ड्यूटी समय में ही मंदसौर के लिए निकली लेकिन बॉर्डर चेक पोस्ट पर चालानी कार्रवाई होने से यह वापस लौट गई। एसपी ने शिकायत के बाद उसे सस्पेंड कर दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...