कोलबादिया 10 बना चैंपियन : जनशक्ति कल्याण समिति पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कोलबादिया 10 ने दर्ज की जीत…कोलबादिया 11 को हराया

चाकुलिया : जनशक्ति कल्याण समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आज चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत में हुआ। जिसमें लोधाशोली पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव के कुल 12 टीमों ने भाग लिया।फाइनल मैच कोलबादिया 10 और कोलबादिया 11 के बीच खेला गया।

प्रतियोगिता पर कोलबादिया 10 ने कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम स्वरूप यादव, विशिष्ट अतिथि भाजपा चाकुलिया मंडल अध्यक्ष शतदल महतो और पंचायत समिति सदस्य यशोदा गोप ने खिलाडियों को परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल पर किक मारकर किया।

फाइनल मैच में विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी,जर्सी, फुटबॉल तथा नकद राशि अतिथियों के हाथो से पुरस्कृत किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि राम स्वरूप यादव जी ने कहा जनशक्ति कल्याण समिति ने फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर ग्रामीण प्रतिभा एक बेहतर मंच देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेलकर अपनी प्रतिभा को निखारें। जनशक्ति कल्याण समिति के संरक्षक चंदन महतो जी ने कहा पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास है और समिति का लक्ष्य है ग्रामीण खिलाड़ी को प्रदेश और जातीय स्तर पर पहचान दिलाना।

इस अवसर पर मुख्य आयोजक सहदेव गोप, सयंसेवक जगदीश गोप, गोबिंद गोप,ठाकुरदास गोप,वार्ड सदस्य प्रकाश महाकुड़,देवाशीष कुमार ज्योति,प्राण मांडी,निखिल चंद्र गोप,कन्हाई मुर्मू,भावेश गोप,राजा राम गोप,श्रीकांत गोप,महादेव गोप,विश्वनाथ गोप आदि उपस्थित थे।

Related Articles