रांची: बेहतरीन इन्वेस्टीगेटिव आफिसरों को दिया जाने वाला “Union Home Minister Medal” देश के चुनिंदा 151 पुलिस अफसरों को मिलेगा। बिहार झारखंड से कुल 9 तेज तर्रा अफसरों को होम मिनिस्टर अवार्ड दिया जायेगा। इनमें बिहार से दो एसपी सहित 7 पुलिस अफसर और झारखंड के दो पुलिस अफसर शामिल हैं। झारखंड से CID में तैनात DSP जेपीएन चौधरी और रांची के चान्हो थाना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर रूपा बाख्ला को ये अवार्ड दिया जायेगा। वहीं बिहार की बात करें तो 7 अफसरों में एसपी सायली सावलाराम धूरत, एसपी विनय तिवारी, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर मो. चांद परवेज और सब-इंस्पेक्टर मो. गुलाम मुस्तफा शामिल हैं।

DSP जेपीएन चौधरी ने किया करोड़ों के गबन का खुलासा

साल 2019 में पलामू के गुमला थाना में जनजाति विकास अभिकरण के अपर परियोजना निदेशक ने SBI खाते से 9 करोड़ 5 लाख 16 हजार 700 रूपये फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज करायी थी। इतनी बड़ी राशि को एसबीआई के खाते से उडिशा के एक्सिस बैंक में ट्रांसफर किया गया था। आरोप था कि एक ही व्यक्ति ने अलग-अलग फर्जी हस्ताक्षर कर ये निकासी की थी। इस मामले में CID जांच के आदेश हुए थे। डीएसपी जेपीएन चौधरी ने इस मामले को बतौर इन्वेस्टिगेटिव अफसर शानदार तरीके से हैंडल लिया। इस मामले में ना सिर्फ अंतर्राज्यीय गैंग के 8 शातिरों को गिरफ्तार किया, बल्कि पैसे की भी बरामदगी करायी।

रेप केस का रूपा ने किया 24 घंटे में पर्दाफाश

रांची के चान्हो थाना में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर रूपा ने इसी साल जनवरी में युवती के साथ कार में हुए गैंगरेप का खुलासा किया था। युवती आर्मी की बहाली में हिस्सा लेने आयी थी, इसी दौरान नबालिग का आई-10 कार से अपहरण कर लिया गया। और चलती कार में गैंगरेप कर आधे रास्ते में उसे फेंककर फरार हो गये। इस मामले में इन्वेस्टिगेटिव आफिसर रूपा थी। रूपा ने CCTV और टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जो अभी भी जेल में हैं।

एसपी सायली सावलाराम धूरत, एसपी विनय तिवारी, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर मो. चांद परवेज और सब-इंस्पेक्टर मो. गुलाम मुस्तफा शामिल हैं। एसपी सायली धूरत को अररिया दुष्कर्म मामले की जांच में उत्कृष्टता के लिए पदक दिया जाएगा। वहीं पटना में हुए रूपेश हत्याकांड मामले का उद्भेदन करने के लिए पटना के तत्कालीन सिटी एसपी विनय तिवारी समेत पटना पुलिस के दो इंस्पेक्टर और तीन सब-इंस्पेक्टर का चयन पदक के लिए किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...