झारखंड : रांची में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी…3.78 लाख लोगों के खाते में आई 13वीं किश्त की राशि, जानिए कितनी है राशि
Good news for the beneficiaries of Maina Samman Yojana in Ranchi... 13th installment amount has come in the account of 3.78 lakh people, know how much is the amount

राजधानी रांची की मंईयां योजना की लाखों लाभुकों को हेमंत सरकार ने करम पर्व पर बड़ी सौगात दी है. सरकार ने अगस्त माह की किश्त महिलाओं के खाते में भेज दी है. इसकी जानकारी रांची डीसी मंजुनाथ भंजत्री सोशल मीडिया एक्स पर दी है.
🌟करमा पर्व के शुभ अवसर पर राज्य सरकार का महिलाओं को उपहार🌟
करमा पर्व के शुभ अवसर पर राज्य सरकार ने महिलाओं को विशेष उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की अगस्त माह की सम्मान राशि प्रदान की है।
इस योजना के तहत रांची जिले की 03 लाख 78 हजार 641 महिलाओं के बैंक खातों…
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) September 3, 2025
रांची लाखों लाभुकों के खाते में आयें 2500 रु.
रांची जिले में इस बार 3 लाख 78 हजार 641 लाभुकों को आधार बेस्ड सम्मान राशि 94 करोड़ 66 लाख 2 हजार 500 रुपये की राशि का आधार बेस्ड भुगतान किया गया .
योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना
गौरतलब है कि झारखंड सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और परिवार में गरिमा व सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकें. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभुक महिला को प्रति माह 2500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाती है.
इस प्रखंड में इतनी लाभुकों को मिला 2500 रु.
अगस्त माह में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों की संख्या निम्न है, जिनके बैंक खाते में सम्मान राशि (2500 रुपये) हस्तांतरित की गयी है.
1) अनगड़ा – 16687
(2) अरगोड़ा शहरी क्षेत्र – 11925
(3) बड़गाईं शहरी क्षेत्र – 8493
(4) बेड़ो – 20672
(5) बुण्डू – 8521
(6) बुण्डू नगर पंचायत – 3454
(7) बुढ़मू – 17699
(8) चान्हो – 19772
(9) हेहल शहरी क्षेत्र – 15006
(10) ईटकी – 10471
(11) कांके – 31487
(12) कांके शहरी क्षेत्र – 1231
(13) खलारी – 9604
(14) लापुंग – 11257
(15) माण्डर – 23234
(16) नगड़ी – 17374
(17) नगड़ी शहरी क्षेत्र – 7270
(18) नामकुम – 17524
(19) नामकुम शहरी क्षेत्र – 7627
(20) ओरमांझी – 18270
(21) राहे – 9577
(22) रातू – 18630
(23) सिल्ली – 21234
(24) सोनाहातू – 12932
(25) तमाड़ – 18486
(26) सदर शहरी क्षेत्र – 20204 लाभुकों को योजना के तहत मिलने वाली 2500 रुपये का लाभ मिला है.