रांची । झारखंड का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों सुर्खियां में है। कभी मृत चिकित्सक का तबादला कर, तो कभी 21 वर्ष से भी ज्यादा एक ही स्थान पर जमे चिकित्सक पर मेहरबानी कर। इन मेहरबानी की वजह समझ से परे हैं। हद तो तब हो गई जब सिर्फ एक चिकित्सक नहीं परंतु ऐसे पूरे झारखंड में कई चिकित्सक पर मेहरबानी दिखाई गई है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है की तबादला हीं नहीं करना था तो तबादला से पहले इतनी हायतौबा क्यों ?

ट्रांसफर सूची क्यों है विवादों में

राज्य भर 226 ऐसे चिकित्सक थे, जो पिछले 9 साल से अधिक समय से एक ही जिले में जमे थे. स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर के 350 से ज्यादा डॉक्टरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की. लेकिन एक बार फिर ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची में विवाद शुरू हो गया. दरअसल इस सूची में कई नाम ऐसे हैं जो ट्रांसफर होने वाले अहर्ता सूची में शामिल थे, मगर जारी ट्रांसफर सूची से नाम गायब हैं. ये लोग 9 साल से लेकर अधिकतम 21 साल तक से एक ही जिले में जमे हुए हैं. आपको बता दें कि HPBL न्यूज ने काफी प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था ,जिसके बाद विभाग रेस हो गया था।

नियम विरुद्ध एक हीं जिले में जमे थे चिकित्सक

9 साल से ज्यादा एक जिले में चिकित्सक के रहने का प्रावधान नही है। इसके बाद इनका तबदला दूसरे जिले में करने का प्रावधान है. इस नियम के तहत सोमवार को करीब 350 चिकित्सकों का तबादला किया. लेकिन विभाग का यह नियम रांची में जमे 18 चिकित्सकों पर लागू नहीं हुआ.यही नहीं जामताड़ा के सिविल सर्जन डा एस के मिश्रा भी नियम विरुद्ध 15 साल से ज्यादा समय से जमे हैं।

इन नामों पर उठ रहे हैं सवाल

विभाग द्वारा जारी सूची में राजधानी रांची के 28 डॉक्टरों का नाम है. इनमें 24 चिकित्सक वैसे हैं, जो रांची के विभिन्न प्रखंडों व सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 जुलाई को जारी सूची में 42 डॉक्टरों के नाम थे, जो 9 साल से अधिक समय से राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. विभाग द्वारा जारी लिस्ट में सिविल सर्जन जामताड़ा डा एस के मिश्रा का भी नाम था, परंतु वो भी विभाग के मेहरबानी पर जामताड़ा में हीं जमे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसमें पहला नाम डॉ. प्रदीप सिंह का है. रांची में इनकी पोस्टिंग विधानसभा डिस्पेंसरी में 4 फरवरी 2002 को हुई थी. तब से वर्तमान तक रांची में ही पदस्थापित हैं. एक ही पद पर 17 साल बने रहें. फिर जिला बदली की बात आयी तब भी जिला स्थानांतरण न करते हुए डोरंडा औषधालय में 7 जून 2019 से 7 जून 2022 तक पोस्टिंग कर दी गयी.

बीते साल भी मेडिकल ऑफिसर के रूप में विधानसभा औषधालय में पोस्टिंग की गयी है. डॉ. प्रदीप सिंह 21 साल से रांची जिले में ही पदस्थापित हैं. इनके अलावा डॉ. सतेंद्र कुमार 16 साल 5 महीने से, डॉ. एके चौधरी भी साढ़े 19 साल से रांची में ही पदस्थापित हैं.

इन चिकित्सक पर विभाग मेहरबान

डॉ. प्रदीप सिंह
डॉ. एके चौधरी
डॉ. सत्येंद्र कुमार
डॉ. ललित रंजन पाठक
डॉ. पीसी झा
डॉ. नम्रता सिन्हा
डॉ. सीमा कुमारी
डॉ. विजेता नंद प्रसाद
डॉ. मैरी माइकल बाड़ा
डॉ. रश्मि सिंह
डॉ. अंजूला शेखारी
डॉ. शेखर चौधरी
डॉ. अनुपम किशोर
डॉ. उदय सिंह
डॉ. रविंद्र कुमार सिंह
डॉ. विमलेश सिंह
डॉ. किरण कुमारी चंडेल
डॉ. प्रीति श्रीवास्तव

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...