गिरिडीह। CRPF जवान की पत्नी की किडनैपिंग मामले में झामुमो नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 25 दिसंबर की बतायी जा रही है। पुलिस को दी गयी शिकायत के मुताबिक सीआरपीएफ जवान की पत्नी दो बच्चों के साथ 25 दिसंबर की शाम को करीब 5:30 बजे अपने घर से निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पप्पी सिंह ने साजिश के तहत उनकी पत्नी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है। इस मामले में जवान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।

जवान का आरोप है कि झामुमो नेता और जमीन कारोबारी पप्पी सिंह की उसकी पत्नी पर गलत नीयत थी। इसी को लेकर उसने पत्नी का अपहरण कर लिया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और थाने में कांड दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। जिसके बाद उसे पाकुड़ के महेशपुर से गिरफ्तार किया गया। मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम ने आरोपी पप्पी सिंह को पुलिस वाहन में बैठाकर कोर्ट लेकर पहुंची और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसकी गिरफ्तारी बुधवार की शाम पाकुड़ के महेशपुर से हुई। जहां से देर रात गिरिडीह लाया गया। पुलिस ने अपहृत महिला को भी बरामद कर लिया है। जवान का आरोप है कि पप्पी सिंह ने उनके घर की आलमारी में रखे करीब 15 लाख रुपये के जेवर और उनकी बुलेट भी चोरी कर ली है। पुलिस ने पप्पी सिंह की बुलेट बाइक को जब्त कर लिया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...