गर्मी में AC चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है बड़ा हादसा!

Keep these things in mind while running AC in summer, otherwise a big accident may happen!

AC Safety Tips: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में ज्यादातर लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। AC की ठंडी हवा भयंकर गर्मी से बचाती है लेकिन गर्मी में अक्सर ऐसी खबर सामने आती है कि AC में ब्लास्ट हो गया है जिसके वजह से आग लग जाती है और कई लोगों की मौत भी हो जाती है। तो आईए जानते हैं क्यों गर्मियों में फट जाता है एयर कंडीशनर…

ओवरहीटिंग की वजह से फट सकता है आपका एयर कंडीशनर (AC Safety Tips)

AC लगातार कई घंटे चलाने की वजह से भी फट सकता है। अगर एक की वायरिंग पुरानी है या उसमें धूल जम गई है तो यह गर्म होकर आग पकड़ सकती है और ब्लास्ट का कारण बन सकती है।

गैस लीक

AC में कॉलिंग के लिए एक खास गैस का इस्तेमाल किया जाता है और अगर यह गैस किसी कारण से लीक हो जाए तो आसपास आग लग सकती है और एयर कंडीशनर में ब्लास्ट हो सकता है। यह गैस बेहद खतरनाक होता है इसके लीक होने से दम घुट सकता है और इंसान मर भी जाता है।

लो क्वालिटी पार्ट्स या नकली कॉम्पोनेंट्स की वजह से

कई बार एयर कंडीशनर में लोकल या नकली पार्ट्स लगे होते हैं जिसके वजह से भी ब्लास्ट हो जाता है। ऐसे पार्ट्स जल्द खराब हो जाते हैं या गर्मी के वजह से फट भी सकते हैं।

वोल्टेज का फ्लकचुएशन

अगर आपके घर में बिजली का वोल्टेज बार-बार ऊपर नीचे होता है तो इससे एयर कंडीशनर को काफी नुकसान होता है। अगर अचानक से तेज वोल्टेज आ जाए तो ऐसी में ब्लास्ट हो सकता है।

जानिए कैसे बचे इस समस्या से

हमेशा ब्रांडेड और ISI मार्क वाला एयर कंडीशनर ही खरीदें। लोकल टेक्नीशियन से एयर कंडीशनर ठीक करवाने के बजाय किसी प्रोफेशनल से एयर कंडीशनर ठीक करवाए और हर 6 महीने में इसका सर्विस जरूर करें। वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें और अगर गैस लीक जैसी कोई गंध आती है तो तुरंत एयर कंडीशनर बंद कर दें या फिर किसी एक्सपोर्ट को बुलाएं। आपकी छोटी सी गलती आपको मुश्किलों में फंसा सकती है इसलिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।

Related Articles