KBC : जब डिप्टी कलेक्टर गलत जवाब देकर 12.50 लाख से आ गयी 3.20 लाख पर …. जानिये कौन सा था वो सवाल… क्या मालूम है आपको इसका जवाब..
मुंबई: केबीसी का 14वां सीजन चल रहा है। इस दौरान कई कंटेस्टेंट अपने जवाब से लोगों का दिल जीत रहे हैं। गुरुवार को फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर सम्पदा सर्राफ गुर्जर पहुंची हैं। संपदा मध्यप्रदेश के सिंगरौली में डिप्टी कलेक्टर हैं। संपदा ने केबीसी में बहुत अच्छा खेल रही थी, लेकिन एक गलत जवाब ने उन्हें 9 लाख नीचे पहुंचा दिया। वो 12.50 लाख जीत रही थी, लेकिन गलत जवाब देकर वो 3.20 पर पहुंच गयी।
10 हजार का ये सवाल था संपदा के सामने
अमिताभ ने उन्हें स्क्रीन पर गाजर, मूली और बीटरूट की तस्वीर दिखा कर ये सवाल किया।
सवाल: इन तीन सब्जियों में क्या समानता है?
ऑप्शन: ये मीठे हैं। ये पेड़ पर उगते हैं। ये भूमि के नीचे उगते हैं। ये तीखे होते हैं।
इसका सही जवाब है, ये भूमि के नीचे उगते हैं। इस सवाल के जवाब के बाद संपदा ने पहला पड़ाव 10 हजार रूपये का पार कर लिया।
20 हजार का सवाल
सवाल: किस तरह के लोगों को मुद्रा नोटों को पहचानने में सहायता करने के लिए आईआईटी रोपड़ ने रोशमी नामक एक मोबाइल एप विकसित किया है?
ऑप्शन: दृष्टिहीन, बधिर, मूक, डिस्लेक्सिया ग्रसित लोग
सम्पदा ने सही जवाब दृष्टिहीन देकर 20 हजार जीत लिए हैं.
40 हजार का सवाल
डिप्टी कलेक्टर संपदा के लिए 40 हजार का सवाल था।
सवाल: इस तरह के हॉट स्प्रिंग्स का नाम, घर के किस उपकरण के नाम से मिलता है?
ऑप्शन: फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, एयर कंडीशनर
सही जवाब: गीजर
80 हजार का सवाल
सवाल: जिसकी परमाणु संख्या 3 है, इनमें कौन सा एक धातु तत्व इलैक्ट्रिक वाहन बैटरी बनाने में उपयोग किया जाता है?
ऑप्शन: लिथियम, कोबाल्ट, बेरिलियम, सिलिकॉन
सही जवाब: लिथियम
लिथियम पीरियोडिक टेबल का तीसरा एलिमेंट होता है. छोटी-छोटी बैटरी लिथियम से बनती हैं.
1 लाख 60 हजार का सवाल
अमिताभ ने सम्पदा से एक लाख 60 हजार का सवाल पूछा, सम्पदा ने बिना वक्त लिए इस सवाल का जवाब दे दिया।
सवाल: नवाब शाहजहां बेगम द्वारा निर्मित, यह ताजमहल आप किस शहर में देख पाएंगे?
लखनऊ, हैदराबाद, जूनागढ़, भोपाल
सही जवाब: भोपाल
तीन लाख 20 हजार का सवाल
किस केंद्रीय मंत्रालय के कार्यालय, नए उद्घाटन किए हुए वाणिज्य भवन नामक ईमारत में स्थित हैं?
ऑप्शन: कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, हेवी इंडस्ट्री, पावर, होम अफेयर्स
इस सवाल का सही जवाब है, कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
संपदा ने सोनू सूद से बात की
6 लाख 40 हजार का सवाल
ऑप्शन: पहला कम्प्यूटर, डीएनए डबल हेलिक्स, स्पूतनिक 1 का लॉन्च, पहला क्रेडिट कार्ड
सही जवाब: स्पूतनिक 1 का लॉन्च
इस सवाल का जवाब अच्छे से संपदा को पता नहीं था, लेकिन रिस्क लेते हुए जवाब दिया और 6 लाख 40 हजार जीत ली, जिस पर अमिताभ उन्हें ढीठ और जिद्दी तक कह दिया.
12 लाख 50 हजार का सवाल
सम्पदा 12 लाख 50 हजार के सवाल पर अटक गईं और दो-दो लाइफलाइन यूज करने पड़े. सम्पदा ने पहले ऑडियन्स पोल का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई सटीक जवाब ना मिलने पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया। इस लाइफलाइन में उन्होंने अपने फैमिली फ्रेंड डॉ. जीतेंद्र शर्मा से बात की. वहां से भी सम्पदा को कोई खास मदद नहीं मिली, जिसके बाद उन्होने अपनी तीसरी और आखिरी लाइफलाइन यूज की, 50-50. जिसके बाद उन्होंने फ्रांस जवाब दिया। अमिताभ ने काफी सस्पेंस के बाद इस सवाल का सही जवाब बताया.
सवाल: इनमें से किस देश के संविधान की प्रस्तावना, वी द पीपल…शब्दों से शुरू नहीं होती है?
ऑप्शन: जाम्बिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, फ्रांस
सही जवाब: फ्रांस
पहले सम्पदा जाम्बिया और बांग्लादेश में कन्फ्यूज हो गई थीं. फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन यूज करने के बाद उन्होने सही जवाब फ्रांस दिया और 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए हैं.
25 लाख रुपये का सवाल
सवाल: तेलंगाना का रामप्पा मंदिर, जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, इनमें से किससे अपना नाम प्राप्त करता है?
ऑप्शन: एक राजा, एक पंडित, एक सेनापति, एक मूर्तिकार
सही जवाब: एक मूर्तिकार
इस सवाल पर सम्पदा अटक गई और अपनी लाइफलाइन खो जाने का अफसोस जताया और कहा कि यहां 50-50 काम आ जाता। अमिताभ ने उन्हें बताया कि इस पड़ाव पर शायद से काम नहीं चलता है। आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा. सम्पदा ने कयास जताए कि उन्हें पंडित लग रहा है। अगर ये जवाब गलत हुआ तो 12.50 से 3.20 पर आ जाउंगी, लेकिन रिस्क लेते हुए सम्पदा ने फाइनल उत्तर दिया पंडित, और ये गलत जवाब निकला। संपदा अब केबीसी के शो से 12.50 लाख के बजाय सिर्फ तीन लाख 20 हजार लेकर ही जाएंगी।