रांची। JSSC की शिक्षक भर्ती पर भले ही हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन JSSC ने एक और नयी रिक्तियां जारी कर दी है। झारखंड महिला पर्येवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा के ले विज्ञापन जारी कर दिया गया है। 26 सितंबर से आवेदन भरे जा सकेंगे। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी। विज्ञापन के मुताबिक 27 अक्टूबर की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान और फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर प्रिंटआउट लेने के लिए 29 अक्टूबर तक लिंक ओपन रहेगा।

31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आवेदन में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्म तिथि, ई मेल व मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य चीजों में संशोधन कर सकेंगे। महिला पर्यवेक्षिका के कुल 444 पदों पर भर्तियां होगी। जनरल के लिए 187, अनुसूचिच जनजाति के लिए 101, अनुसूचित जाति के लिए 36, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42, पिछड़ा वर्ग के लिए 35 और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 44 पद रखे गये हैं।

वहीं स्पोर्ट्स, अंधापन व कम दृष्टि, बहरापन व श्रवण निश्क्तता, चलन निशक्तता, बौद्धिक निशक्तता केलिए भी पद आरक्षित रखे गये हैं। अभ्यर्थी को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान से ग्रेजुएट होना जरूरी होगा। उम्र सीमा न्यूनतम 21 साल और अनारक्षित के लिए अधिकतम 38 और अनुसूचित जनजाति व जाति के लिए 40 साल की उम्रसीमा होनी चाहिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...