रांची। झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन शुरू होने वाला है। 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में 11.00 बजे से अपराह्न 1.30 बसे तक और दूसरी पाली में 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। JSSC ने इस संदर्भ में अभ्यर्थियों की अनुक्रमांक की लिस्ट जारी कर दी है।

JSSC की सूचना के मुताबिक दोनो पालियों के अभ्यर्थियों को जांच स्थल पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। जांच के लिए ऑनलाइन आवेदन में दर्ज की गयी प्रमाण पत्र की मूल प्रति, स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति व हाल में खीचा गया दो पासपोर्ट फोटो मांगा गया है। प्रमाण पत्र के जांच के वक्त सभी प्रमाण पत्र का रहना जरूरी है, अन्यथा उसकी उम्मीदवारी खत्म कर दी जायेगी।

साथ ही परीक्षा के प्रवेश पत्र, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण व स्थानीयता प्रमाण पत्र, खेल कोटा के लिए प्रमाण पत्र, दिव्यांग कैटेगरी के लिए प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के लिए संबंधित प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। जेएसएससी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 3 नवंबर को भी वक्त दिया है। जो अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन में उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें 3 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का वक्त दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...