रांची। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तारीख खत्म हो चुकी है। JSSC की तरफ से भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के पूर्व JSSC ने 45 अभ्यर्थियों के आवेदन को निरस्त कर दिया है। दरअसल इससे पहले भी 21 सितंबर को आयोग ने नगरपालिका संवर्ग की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधे अधूरे आवेदनों को निरस्त किया था।

अब उसी कड़ी में 45 अन्य उम्मीदवारों के अभ्यावेदन को निरस्त किया गया है। ये वो आवेदन हैं, जो आवेदक की तरफ से एक से ज्यादा भरे गये हैं। इन आवेदनों में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि सभी एक सा था। ऐसे में इन आवेदन के आवेदकों के अंतिम आवेदन को मान्य करते हुए शेष आवेदन को निरस्त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल 16 जून को यह विज्ञापन प्रकाशित किया था जिसके तहत 20 जून से 3 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे। नगर पालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए 29 अक्टूबर को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में ओएमआर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जिन पदों के लिए नियुक्ति परीक्षा आयोजित की जा रही है उसमें स्वच्छता अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक, उद्यान अधीक्षक, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वच्छता एवं खाद्य निरीक्षक और विधि सहायक के पद शामिल हैं।

लिखित परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे जो एक ही दिन में आयोजित किए जाएंगे। तीन पालियों में परीक्षा होगी जिसमें पेपर -1 और पेपर -2 की परीक्षा 2-2 घंटे की होगी जबकि पेपर-3 की अवधि ढाई घंटे रखी गई है। आपको बता दें कि आयोग ने पेपर-1 में 120 प्रश्न, पेपर- 2 में 100 प्रश्न और पेपर-3 में 150 प्रश्न निर्धारित किया है जो वस्तुनिष्ठ रहेगा और परीक्षार्थियों को ओएमआर के जरिए उत्तर देना होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...