रांची। स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के 600 से ज्यादा अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द हो गया है। ये तमाम अभ्यर्थी इतिहास और नागरिक शास्त्र के हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रही बहाली की प्रक्रिया जेएसएससी की तरफ से की जा रही है। भर्ती के संदर्भ में विभाग की तरफ से अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन किया गया था। सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के दौरान कई अभ्यर्थियों की अलग-अलग स्तर पर सर्टिफिकेट में खामियां दिखी, जिसके बाद आयोग ने उम्मीदवारी रद्द कर दी है।

जेएसएससी की तरफ से इस संदर्भ में रोल नंबर के आधार सूचनाएं जारी की गयी है। 11 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी इसलिए रद्द की गयी है, क्योंकि उन्होंने बीएड स्पेशल का सर्टिफिकेट लगाया था, वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने बीएड का सर्टिफिकेट ही नहीं जमा किया। उसी तरह से विषय के आधार पर जो अनिवार्य शर्तें थी, उसे भी 221 उम्मीदवारों ने पूरा नहीं किया।

जाति प्रमाण पत्र में नियम मुताबिक सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर 5 उम्मीदवारी रद्द हुई है। 273 उम्मीदवार सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन के दौरान गायब रहे। जिसकी वजह से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है। 46 अभ्यर्थियों की उम्मीदवार इसलिए भी रद्द की गयी है, क्योंकि उन्होंने अपना अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...