रांची। झारखंड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। पहले आवेदन की तारीख 20 जून 2023 से 3 अगस्त 2023 तक रखी गयी थी, लेकिन लेकिन कुछ अभ्यर्थियों की शिकायत थी, कि तकनीकी वजहों से वो फार्म नहीं भर सके हैं, लिहाजा JSSC ने अभ्यर्थियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए आवेदन की तारीख में बदलाव किया है।

नये निर्देश के मुताबिक रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 15 अगस्त की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थी कर सकेंगे। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 17 अगस्त की मध्य रात्रि तक, फोटो व हस्ताक्षर अपलोड 19 अगस्त की मध्य रात्रि तक और आवेदन में सुधार 21 अगस्त से 23 अगस्त तक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि झारखण्ड SSC द्वारा जेएसएससी ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2023 के लिए टेक्निकल ग्रेजुएट उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इस जेएसएससी टेक्निकल ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2023 के तहत कुल मिलाकर 2017 रिक्त पदों को भरने को घोषणा की गयी है, जिनमें निम्नलिखित पद शामिल किये गए है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...