रांची। …आखिरकार झारखंड संयुक्त स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रद्द कर दी गयी। 4 फरवरी को होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है। JSSC की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को हुई पहले चरण की परीक्षा में पेपर लीक की खबर आयी थी। इस मामले में JSSC की तरफ से FIR दर्ज करायी गयी थी।

हालांकि उससे पहले ही JSSC ने जानकारी दी थी, कि JSSCCGL की 28 जनवरी को हुई तीसरे पेपर को रद्द कर दिया गया है। उसके बाद से ही अटकलें लगने लगी थी कि 4 फरवरी की परीक्षा भी आयोग रद्द कर सकता है। अब आयोग ने जानकारी दी है कि 4 फरवरी की परीक्षा को भी अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया है।

28 जनवरी को प्रदेश के 735 परीक्षा केंद्रों में तीन पालियों में परीक्षा ली गयी थी। इस परीक्षा में तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अब 28 जनवरी जनवरी की परीक्षा के साथ 4 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस परीक्षा में करीब 6.50 लाख परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे, लेकिन पेपर लीक ने तमाम परीक्षार्थियों की उम्मीदों को ढेर कर दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...