झारखंड: सीडीपीओ यानी कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 64 पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है. जबकि 18 अगस्त तक उम्मीदवार फीस जमा कर सकते हैं. परीक्षा कब होगी आयोग ने फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन अगर आप आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आयोग के हेल्प लाइन पर 9431301636 या 9431301419 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते है।

ये होनी चाहिए उम्र

सीडीपीओ के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सामान्य कैटेगिरी के लिए 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

सीडीपीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद सबसे पहले….

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर http://www.jpsc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद, होमपेज पर विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब झारखंड सीडीपीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बाद, पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • इसके बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट अपने पास रखना चाहिए।

तीन चरणों में आयोजित होगी परीक्षा

सीडीपीओ परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेंगी. सबसे पहले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना होगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होगा. बता दें कि प्री परीक्षा दो पेपर में संपन्न होगी. इसमें 100-100 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा हिन्दी, सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. हालांकि, हिंदी का मार्क्स मेधा सूची में नहीं जुड़ेंगे. वहीं, वैकल्पिक विषय में गृह विज्ञान,समाजशास्त्र, मनोविज्ञान तथा श्रम एवं समाज कल्याण विषयमें से एक विषय अभ्यर्थियों का चुनना होगा।

किस श्रेणी में कितने पद

अनारक्षित : 34

अनुसूचित जाति : 02

अनुसूचित जनजाति : 21

बीसी वन : 01

आर्थिक रूप से कमजोर : 06

क्या है वेतनमान

बाल विकास पदाधिकारियों को पे मैट्रिक लेवल 2 के तहत 8300-34800 रुपये नियुक्ति के बाद दिए जायेंगे. नियुक्ति के पश्चात इन्हें दो साल ट्रेनिंग पर रखा जाएगा. बता दें कि इस पद के लिए 50 फीसदी सीट महिलाओं के आरक्षित की गयी है.. वहीं, एक पद खेल कोटा के लिए, एक ब्लाइंड और निशक्तों के लिए 2 पद रखे गये हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...