रांची: झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को नया समन जारी करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

यहां देखें वीडियो…

ईडी की ओर से झारखंड में चल रही कार्रवाई के खिलाफ जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने राजभवन घेराव किया। इस घेराव कार्यक्रम में रांची, लोहरदगा, लातेहार, गुमला और कोडरमा से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी जिला से आए कार्यकर्ता मोरहाबादी में जुटे और वहां से पैदल मार्च करते हुए कचहरी के रास्ते राजभवन पहुंचे।

जेएमएम कार्यकर्ताओं के घेराव कार्यक्रम को देखते मोरहाबादी से राजभवन तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। राजभवन पहुंचने के बाद विभिन्न जिला से आए जिला प्रतिनिधियों ने कहा कि केंद्र सरकार के कहने पर अगर जांच एजेंसी राज्य में गलत करती है तो हमें लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। बता दें कि जेएमएम की ओर से घेराव का कार्यक्रम विभिन्न जिलों में चल रहा है। साथ ही हर दिन विभिन्न जिलों से आकर जेएमएम के कार्यकर्ता राजभवन घेराव करेंगे। यह घेराव कार्यक्रम 31 जनवरी तक किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...