रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. सुबह और शाम की ठंडी हवाओं ने अब लोगों को गर्म कपड़ों के जरूरत की एहसास दिलाने भी शुरू कर दिए हैं. वहीं मौसम विभाग ने संकेत दिए है कि राज्य में आने वाले दिनों तापमान में गिरावटें दर्ज की जाएगी. जिससे ठंड में और बढ़ोत्तरी होगी.

इधर, मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है जिसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है. यहां पर साइक्लोनिक सरर्कुलेशन की वजह से राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों हल्की बारिश भी देखी जा सकती है. हालांकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.

इन जिलों में बारिश के हैं आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में 31 अक्टूबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उन जिलों में राजधानी रांची के अलावे सिमडेगा, देवघर, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, बोकारो, साहिबगंज, देवघर, पश्चमि सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के नाम शामिल है जहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की विभाग ने अनुमान जताया है. इस बीच कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...