रांची। झारखंड में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। हालांकि प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में अब गरमी का प्रकोप दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। तेज धूप रहेगी और गर्मी का असर बढ़ेगा और दो से तीन डिग्री तक तापमान में वृद्धि हो सकती है।हालांकि लोकल सिस्टम की वजह से पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा होने की संभावना जाहिर की है।

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले सप्ताह से उत्तर भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी की शुरुआत हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से बारिश के चलते मौसम सुहावना था लेकिन अब फिर तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. हालांकि, 07 अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण-पश्चिम पंजाब में 1 या 2 स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...