रांची। झारखंड में अब नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गयी है। उधर JSSC ने प्रयोगशाला सहायक के विज्ञापन जारी किये, तो वहीं जेपीएससी ने प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की। वहीं डेंटिस्ट और प्रोफेसरों की भी नियुक्ति होगी। राज्य के 59 राजकीय व राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालयों में 39 पदों पर प्राचार्यों की नियुक्ति होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुशंसा पर झारखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्राचार्यों की होगी नियुक्ति


इन पदों पर नियुक्ति के लिए पांच अप्रैल से आठ मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 11 मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा तथा 26 मई तक आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी जमा ली जाएगी। वहीं आयोग ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर विशेषज्ञ चिकित्सकों और उच्च शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने नियमित एवं बैकलॉग दोनों श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए मंगलवार को सूचना जारी कर दी।

डेंटिस्ट की होगी भर्ती


इसके तहत नियमित पदों पर नियुक्ति के लिए 31 मार्च से दो मई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। चार मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा, जबकि 19 मई तक हार्ड कॉपी जमा होगी।इसी तरह, बैकलॉग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च से 28 अप्रैल तक भरे जाएंगे। दो मई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा और 15 मई तक आवेदन की हार्ड कॉपी जमा होगी।

प्रोफेसर की होगी भर्ती


इसी तरह, बीआईटी सिंदरी में प्राध्यापकों के चार बैकलॉग पदों के लिए 27 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। 28 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 11 मई तक हार्ड कॉपी जमा होगी। बता दें कि आयोग ने इन पदों के लिए 2018 में ही विज्ञापन जारी किया था, जिसे रद्द कर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...