रांची। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में 68 पदों पर भर्ती विज्ञापन जल्द जारी होंगे। चार अलग-अलग विज्ञापन के जरिये इन 68 पदों की भर्तियां निकाली गयी थी, लेकिन अलग-अलग वजहों से विज्ञापन रद्द कर दिया गया। इन रद्द विज्ञापनों पर नये सिरे से भर्तियां होगी। स्कूली शिक्षा सचिव के. रविकुमार ने त्रुटियों को दूर कर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। उनके आदेश पर अगले माह इन पदों पर नए सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नियुक्ति में कुछ त्रुटियां सामने आने के बाद तत्कालीन शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने उन सभी चार विज्ञापनों को रद करने का आदेश दिया था।

आपको बता दें कि परिषद ने नवंबर 21 से लेकर इस साल 25 जनवरी तक अलग-अलग जारी चार विज्ञापनों को रद कर दिया। बता दें कि 23 नवंबर को विभिन्न श्रेणी के 68 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें फाइनेंस एंड एकाउंट आफिसर, एमआइएस विशेषज्ञ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, एकाउंट आफिसर, कंप्यूटर प्राेग्रामर, असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद शामिल थे।इसी तरह, 23 दिसंबर 2021 को दो अलग-अलग विज्ञापन जारी कर जूनियर इंजीनियर के 24, असिस्टेंट इंजीनियर के नौ तथा एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पांच पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे। वहीं इस साल 25 जनवरी को आडिटर कंट्रोलर के लिए विज्ञापन जारी किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...