झारखंड शिक्षक भर्ती : सहायक आचार्य भर्ती के इन अभ्यर्थियों को आवेदन का मिलेगा मौका, JSSC ने जारी की सूचना, पढ़िये

रांची। सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद याचिकाकर्ता अब JSSC ने आवेदन का मौका दिया है। JSSC की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक मोहम्मद आफताफ आलम व अन्य बनाम झारखंड सरकार की याचिका पर हाईकोर्ट ने जो फैसला दिया है, उसके मुताबिक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

JSSC की सूचना के मुताबिक जो याचिकाकर्ता आवेदन करना चाहते हैं, वो आवेदन का का प्रपत्र JSSC से लकर संबंधित परीक्षा के विज्ञापन के मुताबिक वांछित सभी दस्तावेज एवं अपनी कोटि के अनुसार परीक्षा शुल्क के साथ सामान्य कार्य दिवस में 23 नवंबर तक आवेदन को JSSC कार्यालय में जमा कर सकेंगे।

जिन याचिकाकर्ताओं को आवदेन का मौका दिया गाय है। उनमें वरूण कुमार, संतोष कुमार, बुधराय मांझी, नंदलाल प्रसाद मंडल, आफताब आलम, द्वारिका यादव, नगेंद्र नाथ महतो, रंजीत प्रसाद महतो शामिल हैं। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा नहीं करेंगे, उन्हें आगे और वक्त नहीं दिया जायेगा।

बंगाल क्लब के शताब्दी समारोह पर आयोजित हुआ "पौष मेला"

Related Articles

close