रांची। पंचायत स्वयं सेवकों को लेकर लिया गया है। सरकार ने इन्हें अब 2500 रुपए मानदेय देने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का लाभ झारखंड के 14 हजार पंचायत स्वयं सेवकों को मिलेगा। मानदेय में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ इन्हें अब इन्सेंटिव भी काम के अनुसार दिया जाएगा। ये बीते कई महीने से मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर आंदोलन कर रहे थे।

पंचायत सचिवालय के सदस्यों को मासिक मानदेय और परिलब्धि का भुगतान अब नहीं होगा। उन्हें अब कार्य के विरुद्ध प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जिसका निर्धारण कार्य कराने वाला संबंधित विभाग करेगा। वहीं पंचायत में पूर्व से कार्यरत पंचायत स्वयं सेवकों से प्रस्तावित हेल्प डेस्क में सहायक के रूप में कार्य लिया जायेगा। पंचायत सहायक के रूप में उनके किये गये कार्य के विरुद्ध प्रोत्साहन सम्मान राशि के रुप में प्रतिमाह 2500 रुपये दिया जायेगा।

ग्राम पंचायत ग्राम सभाओं का अनुमोदन कर पंचायत स्वंय सेवकों से शुरुआत के एक साल के लिए कार्य ले सकेगी। वार्षिक कार्यों का मूल्यांकन कर ग्राम सभाओं में रखा जायेगा। ग्राम सभा की अनुशंसा पर ग्राम पंचायत के मुखिया एक साल के लिए और उसका एक्सटेंशन कर सकेंगे। ग्राम पंचायतों की संख्या 4345 है, जिसके विरुद्ध पंचायत सहायकों की संख्या 17380 जिन्हें प्रतिमाह 2500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। इस पर राज्य सरकार 52 करोड़ रुपये वहन करेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...