गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले में न्यायालय के आदेश के बाद दखल करने पहुंचे प्रशासन और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच जमीन की मापी के दौरान हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान मजिस्ट्रेट सहित 11पुलिस जवान घायल हो गए है। घटना रमना अंचल के बहीयार खूर्द की है।

आपको बता दें कि , अनुमंडलीय सिविल कोर्ट के सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत ने रमना थाने की पुलिस को एक भूमि को लेकर निर्देश दिया था कि पीड़ित को उसका जमीन पर दखल दिलाया जाए. कोर्ट के इसी आदेश पर आज यानी बुधवार (01 नवंबर) को पुलिस प्रेम नाथ उरांव दलबल के साथ पीड़ित को दखल दिलाने के लिए गांव पहुंची थी लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों को कोर्ट का यह फैसला नगवार गुजरी. जिसके बाद पुलिस से बातचीत के बीच बहस होने लगी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. और देखते ही देखते जगह रन क्षेत्र में तब्दील हो गया.

मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले को लेकर बताया कि कोर्ट के आदेश पर दखल दिलाने का मामला था पुलिस और मजिस्ट्रेट यहां आई हुई थी इसी में झड़प हुई है आगे जांच जारी है कुछ पुलिसकर्मी, कोर्ट के कर्मी घायल हुए हैं रमना सामुदायिक अस्पताल में सभी का इलाज किया जा रहा हैं. सीओ ने बताया की पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए चार राउंड फायरिंग की है.

इस झड़प में मजिस्ट्रेट सहित 11 जवान जख्मी हो गए. जिसमें चार पुलिस के जवान को गंभीर चोट लगी है. चारों को तत्काल रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दो जवानों की गंभीर स्थिति को देखते प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ये अधिकारी हुए घायल

घायलों में दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, नगर ऊंटरी थाना प्रभारी विकास कुमार, कोर्ट नाजीर रवि किशोर सिंह, सहायक आरक्षी विकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत यादव, सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार रजक, पुलिस जवान नरेंद्र कुमार, संजय हेब्रम,विजेंद्र कुमार सिंह, रामदेव उरांव का शामिल हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...