गोड्डा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 15 जनवरी को गोड्डा जिले के आदिवासी युवक युवतियों से चर्चा करेंगे। सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी है। सांसद ने सोशल मीडिया में लिखा है कि 15 जनवरी को आदिवासी भाई बहनों के न्याय योजना के तहत गोड्डा ज़िले के बाबूपुर पंचायत प्रखंड बोआरिजोर के लोगों से सीधा संवाद करेंगे ।देश के कुल 100 जगहों पर यह कार्यक्रम होगा ।मैं भी आदिवासी बहन भाइयों के कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ दिन के 12 बजे बाबूपुर में मौजूद रहूँगा।

आपको बता दें कि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जनमन योजना लागू की गई है। 15 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम से जुड़कर योजना पर सीधा संवाद करेंगे। पूरे देश भर में ये कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके तहत प्रधानमंत्री खुद युवक युवतियों से बातचीत करेंगे और उनसे योजनाओं के बारे में पूछेंगे।

आपको बता दें कि पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगभग 24,000 करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम-जनमन (PM PVTG Mission) को लॉन्च किया था। पीएम मोदी की ये योजना विकसित भारत के संकल्प का एक प्रमुख आधार पीएम जनमन या पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान है। आदिवासी कल्याण का बजट पहले की तुलना में 6 गुना बढ़ाया गया है। पीएम जनमन के तहत सरकार आदिवासी समूहों और आदिम जनजातियों तक पहुंचेगी, जिनमें से अधिकांश अभी भी जंगलों में रहते हैं। केंद्र सरकार इस महा अभियान पर 24,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। इसके अलावा पीएमजेएवाई, सिकल सेल रोग उन्मूलन, टीबी उन्मूलन, शत-प्रतिशत टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण, पीएम जनधन योजना आदि के लिए अलग से इन जनजातियों का पूरा विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...