रांची झारखंड सरकार ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वर्ष के अंतिम महीना में बड़ा तोहफा दिया है। 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर राज सरकार ने वेतन भुगतान का आदेश जारी कर दिया मालूम हो कि राज्य भर में क्रिसमस पर्व मनाने वाले कर्मचारियों की काफी संख्या रहती है। इसके अलावा भी अन्य समुदाय के काफी संख्या में लोग इसमें भाग लेते है।

विदित हो की 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है।झारखंड में काफी तादाद में और काफी धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया जाता है इसी त्यौहार को बड़ा दिन, खुश पर्व, क्रिसमस का नाम देकर अपने-अपने रीति रिवाज से इस त्यौहार का आनंद लेते हैं। त्योहार को देखते हुए वेतन भुगतान का मांग की गई थी जिस पर वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया।

जारी आदेश में लिखा गया है की माह दिसंबर का वेतन भुगतान 21 दिसंबर से करनी शुरू कर दी जाए। इस संबंध में कोषागार को भी आदेश दिया जा चुका है। अब आदेश निर्गत होने के बाद सारे विभागों में वेतन भुगतान अभिलंब करवाने की होड़ मच गई है। कर्मचारी भी इस आदेश से खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि क्रिसमस के साथ-साथ नव वर्ष के आगमन को भी एक त्यौहार के जैसा मनाया जाने लगा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...