Jharkhand News : क्रिसमस से पहले झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी

Jharkhand : राज्य में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर का असर झारखंड में भी दिखने को मिलेगा. इसके वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छा रहे हैं. और ठंड में थोड़ी कमी आ रही है.
लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि क्रिसमस से एक दिन पहले झारखंड के 7 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के जिन हिस्सों में बारिश का अनुमान लगया गया है वो है गढ़वा, पलामू, चतरा, पूर्वी सिहंभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमेडगा जिला में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
फिर क्रिसमस के दिन से मौसम साफ हो जाएगा. फिर तामपान में गिरवाट आने की पूरी संभावना है. जिसके बाद एक बार फिर से ठंडी हवाओं का लहर लोगो को झेलना पड़ेगा.