रांची। महिला वकील ने पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। महिला वकील की स्थिति गंभीर है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। महिला वकील का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी पर केस के बहाने वकील के घर पर आकर आपत्तिजनक सवाल करने का आरोप लगाया है।

पूरा मामला रवि शंकर मिश्रा गोलीकांड से जुड़ा है। । 11 फरवरी को रवि शंकर मिश्रा के ऊपर किशोरगंज इलाके में गोली चली थी। रवि शंकर मिश्रा महिला वकील के मित्र थे। गोलीकांड को लेकर ही वकील के साथ पूछताछ हो रही है। महिला वकील का कहना है कि उन पर चली गोली मामले से उनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद थाना प्रभारी उनसे अनर्गल सवाल करते हैं।

इधर इस मामले में जानकारी सामने आने के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने थाना प्रभारी रामाकांत ओझा को लाइन हाजिर कर दिया है। इधर सुसाइड नोट में महिला वकील ने लिखा है कि बेइज्जती अब सहन नहीं कर सकती। यह आत्महत्या नहीं मेरा कत्ल है। सबको सजा मिलनी चाहिए।

सुसाइड नोट में लिखा- सुखदेव नगर थाना प्रभारी रमाकांत ओझा उससे पूछताछ के बहाने गलत व्यवहार करते हैं। एक केस के सिलसिले में पूछताछ के नाम पर वह मेरे चर्च रोड स्थित आवास आए।फिर उन्होंने मेरा मोबाइल, पासपोर्ट छीन लिया है और जबरन मुझे सुखदेव नगर थाना ले आए। वहां सादे कागज पर मेरे जीवन को लेकर अनाप-शनाप बातें लिखने को विवश किया। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो मुझे रातभर थाने में रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने मेरे पासपोर्ट को ब्लैकलिस्ट करने की भी धमकी दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...