रांची। झारखंड में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद अब फिर से धूप निकल आयी है। मौसम विभाग के मुताबिक चार जुलाई से राज्य में मॉनसून फिर सक्रिय होगा। इसके बाद से बारिश होगी। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 3 जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अब मॉनसून अब चार जुलाई के बाद सक्रिय होगा। हालांकि राजधानी समेत राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मॉनसून कुछ शिथिल हो सकता है। चार जुलाई के बाद यह फिर सक्रिय होगा और पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी।

2 जुलाई को मानसून की गतिविधियां कम होगी, लेकिन 4 जुलाई से फिर स्थितियां बदलेगी। आने वाले समय में राज्य के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश को लेकर परिस्थितियां बन रही है। जबकि 1 से 3 जुलाई के दौरान भी कई स्थानों पर गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है। 3 जुलाई को उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है। 5 जुलाई को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी।

वहीं 6 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।मौसम विभाग के मुताबिक 1 से लेकर 30 जून तक राज्य के 3 जिलों में सामान्य बारिश हुई। उन्होंने बताया कि साहेबगंज, सिमडेगा और दुमका जिले में जून महीने में सामान्य बारिश हुई। जबकि 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई और छह जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...