गिरिडीह : जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक स्कूल वैन और ऑटो में टक्कर हो गई. यह हादसा गिरीडीह बेंगाबाद मार्ग पर मंगलवार की सुबह को हुआ. टक्कर के बाद स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में स्कूल वैन के चालक और ऑटो ड्राइवर घायल हुए हैं. जबकि इस हादसे में वैन में सवार सभी बच्चे बाल बाल बच गए. कुछ बच्चों को मामूली चोट पहुंचने की बात कही जा रही है.

जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना घटी है. इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. इधर घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायल दोनों चालकों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. वहीं बच्चों को भी बस से निकाल कर चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं, उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है.

सड़क हादसे के बाद बस चालक भागकर गया और स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, घटना स्कूल से महज ढाई किलोमीटर पहले हुई. जानकारी मिलते ही स्कूल से दूसरी बस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी बच्चों और चालक खलासी के साथ विद्यालय चली आई. इधर घायल ऑटो चालक मनोज रजक के परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...