झारखंड: लगने वाला है महंगाई का झटका, आज हो सकता है बिजली की दरों में बढोत्तरी का ऐलान, कल से हो सकती है नयी कीमतें लागू..

Jharkhand News: झारखंड में कल से बिजली की कीमतें बढ़ने वाली है। एक मई से झारखंड में बिजली की दरें बढ़ने वाली है। जानकारी के मुताबिक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने विद्युत नियामक आयोग के समक्ष दो रुपया प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। अगर प्रस्ताव पर मुहर लगी, तो लोगों की जेबों पर बोझ बढ़ जायेगा।

अभी की बात करें तो शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली दर 6 रुपया 65 पैसे प्रति यूनिट है, जिसे 8 रुपया 65 पैसा प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया था। जबकि, वहीं फिक्स्ड चार्ज को भी 100 रुपये से 200 रुपया प्रतिमाह करने का प्रस्ताव जेवीवीएनएल के द्वारा दिया गया था।

जेबीवीएनएल ने सालाना 10875.46 करोड़ के राजस्व की आवश्यकता जताते हुए विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली के दरों में वृद्धि का प्रस्ताव रखा है।एक मई से नए बिजली के दर लागू होने की संभावना है। झारखंड विद्युत नियामक आयोग, जेबीवीएनएल की बिजली टैरिफ पर जनसुनवाई पूरी करने के बाद वित्तीय वर्ष 2025-26 के नए बिजली दर की घोषणा बुधवार 30 अप्रैल को दोपहर तीन बजे करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024 -25 के एपीआर के अलावे वित्तीय वर्ष 2025-26 के टैरिफ की घोषणा इस दौरान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बिजली की दरों में वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ-साथ मासिक फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

बात यदि ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की करें तो इसकी वर्तमान बिजली दर 6.30 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव जेबीवीएनएल के द्वारा दिया गया है। वहीं फिक्स्ड चार्ज भी 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपए करने का है।

विद्युत नियामक आयोग में दाखिल वार्षिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में जेबीवीएनएल ने घरेलू उपभोक्ताओं से 6433.46 करोड़ रुपए राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है। वहीं कमर्शियल उपभोक्ताओं से 1849 करोड़ रुपए राजस्व वसूली होने का अनुमान दर्शाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *