रांची। शिक्षकों के तबादले पर 20 दिसंबर तक स्थापना समिति निर्णय लेगी। शिक्षकों के तबादले को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को पत्र भेजा है। पत्र में राज्य स्थापना समिति की प्रस्तावित बैठक की जानकारी दी गयी है। शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का भी निर्णय लिया जाना है। स्थापना समिति की तरफ से अनुशंसा निदेशालय को भेजी जाएगी।

वहीं, राज्य शिक्षा स्थापना समिति की बैठक की तिथि भी तय कर दी गयी है। बैठक 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें अंतर जिला तबादले पर फैसला लिया जायेगा। जिलास्तरीय तबादले को लेकर 20 दिसंबर तक जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी। तबादले को लेकर ऑनलाइन आवेदन पर फैसला लिया जायेगा।

पहले चरण में सरप्लस शिक्षकों तथा गंभीर रोगों से ग्रसित शिक्षकों का स्थानांतरण होना है। इसे लेकर जहां सरप्लस शिक्षकों की सूची जिला स्तर पर जारी की जा चुकी है, वहीं स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों से आनलाइन आवेदन भी लिए जा चुके हैं।

आपको बता दें कि इन आवेदनों पर पहले 22 नवंबर तक जिला स्थापना समिति की बैठक कर निर्णय लेने के निर्देश सभी डीसी को दिए गए थे। लेकिन निर्धारित समय सीमा पर कई जिलों में बैठक नहीं होने के कारण इसकी तिथि 20 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। अब समयबद्ध तरीके से तबादले को लेकर निर्णय होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...