रांची: ईडी की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम जोड़े जाने पर सीएम सचिवालय बेहद नाराज है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा है कि झारखंड में चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के संदर्भ में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम आरोपित के साथ जोड़ा जा रहा है, जो बहुत आपत्तिजनक है। प्रेस बयान में कहा गया है कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा प्रसारित किया जा रहा समाचार स्पष्ट रूप से इंगित करता है, जिसमें जान-बूझकर मुख्यमंत्री को किसी व्यक्ति से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। यह किसी भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का पूर्ण उल्लंघन है।

आपको बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर आज ईडी ने छापेमारी की गयी है। कुछ मीडिया में सीएम का नाम जोड़कर खबरें प्रचारित की गयी है, जिसे लेकर सरकार ने नाराजगी जतायी है। झारखंड सरकार ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों और कार्रवाईयों में अब तक हर संभव सहयोग प्रदान किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय सार्वजनिक महत्व के रोजमर्रा के मामलों पर रिपोर्ट करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता का पूरी तरह से समर्थन करता है। हालांकि कुछ मीडिया प्लेटफार्मों का प्रचार-प्रसार और लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राज्य के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की खतरनाक प्रवृत्ति मीडिया के एक वर्ग के स्पष्ट इरादों को बताती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यदि झारखंड सरकार को दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट व डिजिटल पोस्ट डालने के और मामले का पता चलता है तो उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...