jharkhand ED breaking: ED raids at many land brokers including police station in-charge

Ranchi: झारखंड में गुरुवार की सुबह एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश डाली है. कई राजनेताओं पर कार्रवाई के बाद अब ईडी ने राज्य की पुलिस अधिकारी मीरा सिंह के यहां छापेमारी की है. ये छापेमारी उनके तुपुदाना स्थित ठिकानों पर हो रही है. जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के दो जगहों पर छापा पड़ा है. हालांकि अभी तक छापेमारी किस वजह से हो रही है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

झारखंड में अवैध खनन सहित कई मामलों की जांच कर रही ईडी गुरुवार सुबह झारखंड पुलिस की विवादित दारोगा मीरा सिंह, कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ सहदेव सहित अन्य जमीन दलाल की ठिकानों पर दबिश दी है. मीरा सिंह वर्तमान में तुपुदाना प्रभारी है. मीरा सिंह के खिलाफ़ तुपुदाना इलाके में छापेमारी चल रही है. ईडी मीरा सिंह के खिलाफ ट्रैप केस की जांच कर रही है.

मीरा सिंह पर लग चुके हैं कई गंभीर आरोप

तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. जिस वजह से उनकी पोस्टिंग सवालों के घेरे में भी रही. बाबूलाल मरांडी से लेकर कई भाजपा के बड़े नेताओं ने सरकार को इस मामले में घेर चुके हैं. रिश्वत के अलावा उनपर मारपीट और धमकाने के आरोप भी लग चुके हैं।

कौन हैं मीरा सिंह

मीरा सिंह की बात करें तो वह रांची के तुपुदाना में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत है. एसीबी ने इस महिला थाना प्रभारी को रिश्वत के आरोप में पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. दो साल पहले उन्हें राजधानी के तुपुदाना में पदस्थापित किया गया था. उस वक्त उनकी पोस्टिंग पर कई लोगों ने सवाल उठाया था.

मीरा सिंह को 2022 में तुपुदाना ओपी प्रभारी बनाया गया था. बता दें कि मीरा सिंह को खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते के दौरान 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मीरा सिंह सत्ताशीर्ष के करीबी मानी जाती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...